Aadhaar Card Download, Application Status check and Form PDF 2025


आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण पहचान पत्र दस्तावेज है। इसलिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के लिए आधार कार्ड बनाना अति आवश्यक है। यदि आपने आधार कार्ड बना लिया है या फिर बनाने के लिए आवेदन कर लिया है और ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं,तो इस लेख में डाउनलोड करने का प्रक्रिया और डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराया गया है। जिसकी मदद से आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड क्या होता है?

हर भारतीय के लिए आधार एक पहचान का प्रमाण होता है, जिसमें बनाने हेतु न्‍यूनतम आयु सीमा भी निर्धारित नहीं है अर्थात नवजात शिशु का भी आधार बनाया जा सकता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की एक यूनिक नंबर होता है,जो ‘आधार नंबर‘ कहलाता है। आज के समय में भारत में आधार सबसे अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आधार में सामान्यतः व्यक्ति का नाम,पता,उम्र,लिंग,फोटो,पिता/पति का नाम आदि दर्शाया रहता है। इसके अलावा 12 अंकों का आधार नंबर मौजूद होता है,जो सबसे अधिक उपयोग है। आधार देश भर में मान्य है और सरकारी तथा गैर-सरकारी क्षेत्र में पूरी तरह से मान्य है।

आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन करें।

ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP सत्यापन करना होगा। जो रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में मैसेज के माध्यम से प्राप्त होता है। आधार डाउनलोड करने का प्रक्रिया देखें-

  • Step-1: आधार के ऑफिसियल साइट के Download Aadhaar पर क्लिक करना है।
  • Step-2: डाउनलोड करने के लिए पहले तीन विकल्प- Aadhaar Number, Enrolment ID Number, Virtual ID Number इत्यादि दिखाई देगा। (इनमें से किसी एक को चयन करें जो नंबर आपके पास हो, यदि फर्स्ट टाइम बना रहे हैं तो Enrolment ID Number वाला विकल्प को चुनें और आधार सेंटर से जो स्लिप मिला हो उसमें Enrolment ID Number मौजूद होता है उसे डालें।)
Aadhaar download online process
  • Step-3: जिस भी विकल्प को चयन किये हैं उसका नंबर को भरें और कैप्चा कोड को डालें।
  • Step-4: इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें, पंजीकृत मोबाईल नंबर में OTP आएगा उसे भरें।
  • Step-5: यदि Masked आधार डाउनलोड करना हो तो दिखाई दे रहे विकल्प पर क्लिक कर सेलेक्ट करें। (Masked आधार में आपके आधार कार्ड जो डाउनलोड कर रहे हैं उसमें आधार संख्या का अंतिम चार अंक ही दिखाई देगा, जैसे- XXXX XXXX 1125)
Aadhaar download OTP verification
  • Step-6: आगे फिर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें। जिससे PDF में डाउनलोड होगा।
  • Step-7: अब PDF में डाउनलोड करने के बाद पासवर्ड डालना होगा जो आधार कार्ड वाले का नाम का शुरू का चार अक्षर बड़े में और जन्म तिथि का वर्ष को डालना है। उदाहरण के लिए मान लीजिए जिसका आधार कार्ड डाउनलोड कर रहें हैं उसका नाम Sumit Kumar है और जन्म तिथि 01-01-2003 है तो पासवर्ड में SUMI2003 लिखना होगा।

आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा क्यों?

यदि आपने आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं और डाउनलोड नहीं कर पा रहें हैं,तो इसका कारण शायद नीचे दिए गए कारण में से एक हो सकता है-

  • अगर किसी का भी नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पर आधार बनने दे दिया है और अब डाउनलोड करना चाहते है,तो पहले आधार कार्ड बना है या नहीं स्टैटस चेक कर लें, यदि नहीं बना है तो डाउनलोड नहीं होगा।
  • मोबाईल नंबर पंजीकृत (Registered) नहीं है तो पर भी ऑनलाइन आधार को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, क्योंकि डाउनलोड करने के लिए OTP सत्यापन करना होता है।
  • यदि किसी कारण से आधार कार्ड बनने से रिजेक्ट कर दिया गया हो,तो पर भी आधार डाउनलोड नहीं होगा।
  • कोई बार OTP वेरीफाई करने के बावजूद भी इस तरह का Error दिखाई देता है- We are unable to reach authentication services to authenticate. Please try again later. (DEA-BPR-OTP-001) यह समस्या आने पर कुछ समय बाद फिर से डाउनलोड करने का कोशिश करें, क्योंकि यह समस्या वेबसाईट के सर्वर में प्रॉब्लेम की वजह से शो होता है।
  • रजिस्टर्ड मोबाईल में OTP आना आवश्यक है, मोबाईल रिचार्ज न होने पर भी मैसेज नहीं प्राप्त होता है।

Tip: आधार सेंटर से आने के कुछ दिनों के बाद ही आधार कार्ड डाउनलोड करने का कोशिश करें,क्योंकि पूरी तरह आधार कार्ड बनने के प्रक्रिया में वक्त लगता है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर में मैसेज भी प्राप्त होता है।

विभाग के संपर्क विवरण

टोल फ्री नंबर: 1947

रिसेप्शन: 011-23478653

ईमेल आईडी: help@uidai.gov.in

मुख्य कार्यालय: बंगला साहिब रोड, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, नई दिल्ली-110001

आधिकारिक वेबसाईट- https://uidai.gov.in/en/